Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

चार धाम यात्रा की तैयारीयां तेज

उत्तराखंड की धामी सरकार चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए सीएम धामी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार धाम की तैयारी को लेकर बैठक हुई जिसमें तमाम विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए ।  इस पर जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया , की  मुख्यमंत्री द्वारा   निर्देशित किया गया है कि चार धाम की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाए । उन्होंने कहा की चार धाम यात्रा हमारे उत्तराखंड के लिए आर्थिकी का आधार है । पिछली बार 56 लाख श्रद्धालु आए थे और  इस बार हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे  ज्यादा श्रद्धालु यहां  आएंगे । उसी के लिए बैठकों का दौर जारी है । कैबिनेट मंत्री ने बताया की शहरी विकास विभाग के अंतर्गत मेरे द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की यात्रा के दौरान जितने भी निकाय क्षेत्र हैं उसमें साफ सफाई स्ट्रीट लाइट्स पार्किंग इत्यादि चीजों को दुरुस्त किया जाए । वही आवास विभाग के अंतर्गत 100 से ज्यादा पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं जिसमें काम  गतिमान है । साथ ही टनल  पार्किंग के लिए भी विचार किया जा रहा है।

Exit mobile version