भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो मार्च को उत्तराखंड दौरा पर आने वाले थे लेकिन दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारीयों की व्यस्तता के चलते दौरा रद्द हो गया था, नड्डा को हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में तीन बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होना था। पार्टी ने उनके दौरे की तैयारी भी कर ली थी..वही एक बार फिर भाजपा ने नड्डा के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है, भाजपा प्रदेश माहमंत्री का कहना है की राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रस्तावित दौरा अब 9 या 10 मार्च को होना है, और आज दोनों दिन में से एक दिन तय हो जाएगा।