ब्रेकिंग
राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी( वी वी आरसी पुरषोत्तम )कर रहे हैँ प्रेस को ब्रीफिंग
उत्तराखंड में कुल मिलाकर 8371207 वोटर हैँ
कुल वोटरों में से 65177 वोटर 85 वर्ष से ऊपर हैँ यदि यह वोटर वोट देने जाने में असमर्थ हैँ तो इनसे घर जाकर लिया जाएगा वोट
145270 नये वोटर फिलहाल निर्वाचन आयोग की लिस्ट में बढे हैँ
प्रदेश में कुल 79965 दिव्यांग वोटर
पिछले चुनाव में वोटिंग परसेंट 65% था बार निर्वाचन आयोग ने वोटिंग परसेंट का लक्ष्य 75% रखा गया है
कुल मिलाकर उत्तराखंड में 11729 मतदान केंद्र चिन्हित किये गए हैँ
अब तक़ 3494000 वोटरों को निर्वाचन आयोग द्वारा वोट देने के लिए दिलाई गयी है शपथ
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के रखे जायेंगे पुख्ता इंतज़ाम
1410 पोलिंग स्टेशन्स को क्रिटिकल जोन की केटेगरी में रखा गया है
जिन मतदान केन्द्रो में 90% से ज़्यादा वोटिंग होती है उन्हें क्रिटिकल जोन में रखा गया है
जिस मतदान केंद्र में 75% से ज़्यादा वोटिंग एक ही प्रत्याशी के लिए होती उन मतदान केंद्रों को भी क्रिटिकल जोन की केटेगरी में रखा गया है
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 40 से 42 हज़ार पुलिस कर्मी रहेंगे मतदान केंद्रों पर तैनात
बॉर्डर चेकपोस्ट पर रखी जाएगी पुलिस की ओर से विशेष नज़र
लगभग हर मतदान केंद्रों के आस पास लगाए गए हैँ cctv ,
जिन क्षेत्रों में cctv नहीं लगाए जा सकते ऐसे 30 क्षेत्र फिलहाल चिन्हित किये गए हैँ, ऐसे क्षेत्रों पर ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी विशेष नज़र
उत्तराखंड में मौजूद सभी हथियार बनाने वाले आर्म्स सप्लायर के भी किये जायेंगे वेरिफिकेशन
47000 लाइसेंसी हथियार फिलहाल उत्तराखंड में मौजूद हैँ