नगर निगम श्रीनगर में छोटे ठेकेदारों को काम न दिए जाने के विरोध में पार्षदों ने नगर आयुक्त उप जिला अधिकारी नूपुर वर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया आरोप लगाया कि नगर आयुक्त अपनी मनमानी कर रही है चयनित ठेकेदारों को काम दिया जा रहा हैं। पार्षदों की मांग है कि पंजीकृत सभी ठेकेदारों को नगर निगम में काम दिया जाए सी और डी कैटेगरी के ठेकेदारों को ESI और PF की अनिवार्यता से बाहर रखा जाए। पार्षद संदीप रावत ने आरोप लगाया की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा चुनिंदा 14 ठेकेदारों को काम दे रही हैं जबकि 40 ठेकेदार निगम में पंजीकृत है उन्होंने मांग कि सभी पंजीकृत ठेकेदारों को नगर निगम में काम दिया जाए सी और डी श्रेणी के ठेकेदारों को भी नगर निगम के कार्य करने का अवसर दिया जाए। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि जो भी कार्य आवंटित किए जा रहे हैं वो नियमानुसार किया जा रहे हैं। नियम से बाहर कोई भी काम नगर निगम नहीं किया जा रहा है।
श्रीनगर गढ़वाल में नगर आयुक्त के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन, वजह जान कर हो जायेंगे हैरान
