Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों को मिलेगी मनोवैज्ञानिक की सुविधा

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होने वाली है जिसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श और टेली हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस बात की लेकर डीजी शिक्षा बंसीधर तिवारी ने कहा कि पिछले वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड के छात्रों के लिए व्यवस्था की गई थी और बोर्ड परीक्षा के मॉडल पेपर भी बना के दिए थे जिससे छात्रों को यह समझ आए कि किस तरह के सवाल बोर्ड परीक्षा में आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने काफी अच्छे सुझाव दिए हैं और हम भी बच्चों को तैयारियां करा रहे हैं ताकि अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकें।

Exit mobile version