Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता से भाजपा को फायदा

सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए गए बड़े फैसलों और उनकी कार्यशैली के चलते अब राज्यों में चुनाव के दौरान उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पांच जनसभाएं करने के लिए आग्रह किया है.

वही आपको बताते चले कि आज सीएम धामी मध्य प्रदेश के इंदौर में हैं, जहां वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. बता दें कि इन तीनों ही राज्यों में भारी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी रहते हैं, जिसके चलते बीजेपी ने यह निर्णय लिया है.

इसी क्रम में भाजपा का कहना है कि सीएम धामी के पार्टी के भीतर बढ़े हुए कद की वजह से और लिए गए ठोस निर्णयों की वजह से आज उनकी राज्यों में मांग बढ़ती जा रही है और निश्चित तौर पर जहां-जहां उनकी जनसभाएं होंगी, वहां प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीत कर आयेंगे।

Exit mobile version