Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

महिला सशक्तिकरण मे राज्य मे एक अच्छा काम हुआ: कुसुम कंडवाल

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान हमने महिलाओं के समुचित विकास सुरक्षा और अवसरों के लिए कार्य किया है। महिलाओं को जागरूक करने के लिए 13 जिलों में कार्यशालाएं बनाकर नुक्कड़ – नाटक के माध्यम से जागरूकता, गांव-गांव जाकर महिलाओं से संपर्क कर शोषण के विरुद्ध उनके अधिकारों साथ ही अपने हेल्पलाइन नंबर की जानकारी उनसे साझा करी। अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, इंटर कॉलेजों में महिलाओं, युवतियों, छात्राओं की मॉनिटरिंग भी समय-समय पर करी गई। उन्होंने कहा कि जेल में बंद महिलाओं के भी उचित खान-पान, स्वास्थ्य हेतु हमने टिहरी हल्द्वानी और देहरादून की जेल में निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य परिवारों को जोड़ना है, इसलिए हमने 89 परिवारों को जोड़ने का काम भी किया। 46 गरीब महिलाओं को जिला विधिक प्राधिकरण की सहायता से अधिवक्ता उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम सामाजिक रूप से स्वतंत्र व राजनीतिक रूप से आगे आएं।

Exit mobile version