Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं राधा रतूड़ी

उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव वरिष्ठ अधिकारी राधा रतूड़ी होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इसकी मंजूरी दे दी है। राधा रतूड़ी उत्तराखंड के 18 वें मुख्य सचिव के रूप में बुधवार को कार्यभार संभालेंगी।वही राधा रतूड़ी को राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनने का गौरव भी मिला है। आपको बता दे कि मुख्य सचिव डा. सुखविंदर सिंह संधु बुधवार को रिटायर होंगे। डा. संधु का जुलाई 2023 में रिटायरमेंट था, लेकिन उन्हें छह माह का सेवा विस्तार मिल गया था। वही 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी अभी अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, गृह, सचिवालय प्रशासन का दायित्व देख रहीं थी। दो माह बाद मार्च में उनका रिटायरमेंट है, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें सेवा विस्तार मिलना तय माना जा रहा है।

Exit mobile version