विधानसभा सत्र के दौरान हरिद्वार क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन में प्रदर्शन कर वेल में धरना दिया. उनकी मांग थी कि किसानों को फसल बीमा का भुगतान, बिजली बिल माफ करने, किसानों को मुफ्त बीज और खाद्य सामग्री दिए जाने के साथ ही गन्ने का समर्थन मूल्य बढाया जाये.. वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक की मांगों का परीक्षण कर कर वार्ता करने का आश्वासन दिया जिसके बाद उन्होंने कहा कि यदि जल्द सरकार ने किसानो की मांगे पूरी नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा।