कांग्रेस भले निवेशक समिट के mou की ग्राउंडिंग पर सवाल खडे कर रही हो लेकिन अधिकारियो के दावे अलग है VC MDDA और DG शिक्षा बंशीधर तिवारी ने साफ कहा कि उत्तराखंड मे सभी विभागों मे ग्राउंडिंग को लेकर सीएम धामी के निर्देश पर काम हो रहा है अपने विभागों को लेकर उन्होंने बताया कि MDDA को 10 हजार करोड़ का लक्ष्य मिला था जिसमे से 5 हजार करोड़ को अभी तक धरातल पर उतार दिया गया है बाकि भी जल्द कर लिया जाएगा वही शिक्षा विभाग के तहत उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों मे शिक्षक संस्थान खुलने है उसमे जमीन दिखाई गई है जो भी नियम होंगे उसको निर्धारित करते हुए जल्द काम पूरा किया जाएगा