Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

डोईवाला का टोंगियो बनेगा राजस्व ग्राम, डीएम ने की बैठक

डोईवाला का टोंगियो बनेगा राजस्व ग्राम, डीएम ने की बैठक

डोईवाला का टोंगियो गांव राजस्व ग्राम बनने जा रहा है। डीएम ने इसे लेकर बैठक की और राजस्व टीमों को गांव में सर्वे करने के निर्देश दिए। डीएम सोनिका ने कलक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में टोंगियो गांव को राजस्व ग्राम बनाने को लेकर बैठक की। उन्होंने इसके लिए गठित उपखंड स्तरीय सीमिति को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बता दे की तहसील डोईवाला के टोंगियो, सत्तीवाला, दलीपनगर, बालक्वारी एवं चांडी को राजस्व ग्राम बनाने का प्रस्ताव वनाधिकार समिति ने प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी डोईवाला महेश प्रताप सिंह, जिला पचांयत सदस्य मंगरोली भी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version