Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कारगिल विजय दिवस पर राज्यपाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शूरवीरों ने बढ़ाया देश का गौरव

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज कारगिल युद्ध में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । कारगिल विजय दिवस पर अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने अदम्य साहस, शौर्य और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया था। इस विजय अभियान में भारतीय सेना के कई शूरवीरों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया जिसमें देवभूमि उत्तराखण्ड के कई वीर सैनिक भी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है जिस पर हम सभी को गर्व है। कारगिल युद्ध में 547 सैनिकों ने अपने प्राण निछावर किए तो वही उत्तराखंड का बलिदान भी भुलाया नहीं जा सकता जिसमें कि 75 सैनिक उत्तराखंड से थे ।इसके साथ ही राज्यपाल ने यह भी कहा कि हमें उन्हें दिन रात याद करना चाहिए ।और जो भी शहीद हुए है उनके परिवार जनों उनको किसी तरीके की परेशानी ना हो उसके लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

Exit mobile version