हल्द्वानी और हरिद्वार के बाद अब उत्तराखंड परिवहन निगम, देहरादून से भी अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने जा रही है। देहरादून से ग्रामीण डिपो की साधारण बस सेवा अयोध्या के लिए संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या के लिए संचालित होने जा रही यह रोडवेज बस देहरादून से सुबह 11:30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी और वाया हरिद्वार होते हुए अगले दिन सुबह 5:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। इस तरह इस बस सेवा का लाभ देहरादून वासियों के साथ ही हरिद्वार से अयोध्या जाने की चाह रखने वाले यात्रियों को भी मिलेगा।बताया गया है कि देहरादून से अयोध्या के बीच का सफर तय करने में रोडवेज डिपो की यह बस लगभग 18 घंटे का समय लेगी। सुबह साढ़े पांच बजे अयोध्या पहुंचने के बाद यह बस उसी दिन दोपहर को तीन बजे अयोध्या से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह नौ बजे देहरादून पहुंचेगी। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम की यह रोडवेज बस देहरादून से वाया हरिद्वार, नजीबाबाद , मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सिधौली, लखनऊ और बाराबंकी होते हुए अयोध्या धाम पहुचेगी।