22 जनवरी को राम मंदिर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने जा रहा है। जिसको लेकर अब विपक्षी पार्टी इसे 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति बताते हुए गंभीर आरोप लगा रही है । जिसकी चिंगारी अब उत्तराखंड में भी जल चुकी है । भाजपा इसे निजी एजेंडा ना बताते हुए देश की जनता से भाजपा सरकार का वादा पूरे करने की बात कह रही है । पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा भाजपा की चाल , चरित्र और चेरहा देश की जनता को ध्रुवीकरण करने का रहा है । वही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राम मंदिर के निर्माण में प्रसन्नता जाहिर की है और प्रधानमंत्री के लोकार्पण से विपक्ष को चिंता ना लेने की सलाह दी है ।