उत्तराखंड के रूडकी में यूसीसी को लेकर लोगों में तरह- तरह की भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने जा रही है जिसको लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि हम सरकार के साथ हैं लेकिन शरीयत के खिलाफ कोई काम नही करेगें। कारी शमीम ने कहा कि हम हिंदुस्तानी हैं और यहां के कानून की हम इज्जत करते हैं। और उसी के अनुसार जिंदगी भी गुजरेंगे। लेकिन अगर सरकार इस्लाम व शरीयत के खिलाफ लेकर चलना चाहेगी तो वह हमें कतई मंजूर नहीं है। यहां सभी धर्म के लोग हैं। और सभी को अपने धर्म के अनुसार रहने का हक दिया है। वही शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि यूसीसी सिर्फ मुसलमान के लिए नहीं है। इसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी समाज के लोग हैं। इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। इसका कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। कारी नसीम का कहना है कि सरकार जो कानूनी बनती है सभी को ध्यान रखकर बनती है लेकिन सरकार से गुजारिश है कि जो भी कानून बनाए इस्लाम और शरीयत के खिलाफ ना हो।