उद्यान घोटाले के मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने हाल मे सीबीआई जाँच के हाई कोर्ट के फैसले को सही माना और राज्य सरकार की SIT की जाँच को ख़ारिज किया जिसके बाद प्रदेश के उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने साफ कहा कि इस मामले मे हमारी मंशा किसी को बचाने की नहीं है उनके अनुसार हमारी SIT ने भी जाँच पूरी कर ली थी लेकिन मामले मे मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हम हाई कोर्ट गए थे जहाँ सीबीआई जाँच की बात सामने आई उनके अनुसार हम हर जाँच के लिए तैयार है जो दोषी होगा उसपर कार्यवाई होंगी हीं।