रजिस्ट्री घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 12.5 एकड़ जमीन के फर्जी रजिस्ट्री का मामला
रायपुर स्थित टी-स्टेट की 12.5 एकड़ जमीन के फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी एडवोकेट इमरान सहित एक और रजिस्ट्रार कर्मी अजय क्षेत्री को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दोनों ही आरोपियों को सीजेएम 1st कोर्ट में पेश किया गया था,जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।इससे पहले पुलिस ने देहरादून रजिस्टार कार्यालय में तैनात कर्मचारी डालचंद सहित असम (डिब्रूगढ़) निवासी 02 टिंबर व्यापारी भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।ऐसे में अब तक इस मामले में मास्टरमाइंड सहित पांच लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।साथ ही अभी पुलिस टीम की जांच पड़ताल जारी है और उम्मीद जताई जा रही हैं कि अभी कई लोग और गिरफ्तार हो सकते हैं।बता दे की हाल ही में देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में जमीन से जुड़े दस्तावेजों से छेड़छाड़ के मामले सामने आए थे।जिस शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यहां पहुंचकर निरीक्षण किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे।इस निर्देश पर एसएसपी देहरादून ने एक टीम गठित की थी।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है कि रजिस्ट्रार ऑफिस में नियुक्त बाइन्डर अजय क्षेत्री ने लालच में आकर साल 1984-85 और साल 1980 की की जिल्द फाइलो में से ऐसे कागजात जो लोन,लीज,तितम्बा,किरायेनामा आदि से सम्बन्धित हो उन कागजातों को फाइलों से निकालकर आरोपी के पी को दिया करता था।जिसके बाद आरोपियों ने रिंग रोड, रानी पोखरी, नवादा आदि जमीनो के भूस्वामियों के नाम से अपने आदमियो के नाम की फर्जी रजिस्ट्रियां करना दिखाते हुये उन कागजो को वापस अजय क्षेत्री के माध्यम से दोबारा उसी क्रम में उसी साल की जिल्द फाइलो में चिपका दिया जाता था।
इसके बाद आरोपी रजिस्ट्रार कार्यालय से प्रमाणित प्रति प्राप्त कर उन जमींनो की दाखिल खारिज करवाकर प्रॉपर्टी डीलरो के माध्यम से जमीने बेचा करते थे।आरोपियों ने फर्जी रजिस्ट्रियों के माध्यम से जमीने बेचकर लगभग 15 करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया।आरोपी केपी द्वारा बाइन्डर अजय क्षेत्री को भी काम के एवज में करीब 45 लाख का 166 गज का एक प्लॉट रिंग रोड पर रजिस्ट्री कर दिया गया।साथ ही लगभग 10-15 लाख रूपये की आर्थिक मदद विभिन्न तरीके से की गई है।साथ ही आरोपी अजय क्षेत्री, केपी,संतोष अग्रवाल व अन्य द्वारा द्वारा रिंग रोड की पासबुक जिसमें पर खसरा नंबर 1584 रकबा 166 गज भूमि प्लॉट की रजिस्ट्री और आरोपी अजय क्षेत्री के बैंक अकाउण्ट लाखों रूपये की एन्ट्री है को बरामद किया गया।