Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

ऋषिकेश में हुआ भयानक हादसा, ऋषिकेश रोडवेज़ का ब्रेक फेल…तीन लोगो की मौत

ऋषिकेश शहर में त्रिवेणी घाट चौक पर उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रोडवेज बस ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गई. बेकाबू रोडवेज बस ने घाट चौक पर अवैध रूप से सवारी भरने के लिए खड़े तीन मैक्स वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. रोडवेज की टक्कर से तीनों मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

ऋषिकेश में रोडवेज का ब्रेक फेल: वाहनों के बाहर खड़े चालकों ने किसी तरह दूर भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि वाहनों में कोई सवारी नहीं बैठी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. दुर्घटना के दौरान बस में 12 से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थी. सभी यात्री सुरक्षित हैं. दुर्घटना के बाद मैक्स वाहनों के चालकों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बेकाबू रोडवेज बस ने 3 मैक्स को मारी टक्कर:ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से साइड हटाकर अपने कब्जे में ले लिया है. ड्राइवर को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. फिलहाल अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलती है तो अगे की कार्रवाई की जाएगी. बस हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही थी. प्रथम जांच में पता चला है कि बस के ब्रेक फेल हुए हैं.

टल गया बड़ा हादसा: आपको बता दें कि त्रिवेणी घाट चौक ऋषिकेश का बेहद ही व्यवस्त चौक है. यहां प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि दिन में इस चौक पर भारी भीड़ रहती है. ऐसे में अगर दिन के समय बस का ब्रेक फेल हो जाता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

Exit mobile version