10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है और चूँकि चार धाम उत्तराखंड के आध्यात्मिक और व्यावसायिक दोनों ही क्षेत्रों में एक अहम् भूमिका निभाती है इसके लिए विभागों ने भी कमर कस ली है अगर बात करें rto की तो यात्रियों की सहूलियत के लिए वाहनों का इंतेज़ाम लगातार किया जा रहा है वहीँ इस दौरान किसी यात्री को ओवररेटिंग कि परेशानी से ना जूझना पड़े इसके लिए भी पुख्ता इंतेज़ाम किये जा रहे हैँ वहीँ ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड के लिए rto की ओर से जारी किये जाने वाले एप्प की टेस्टिंग भी फिलहाल चल रही है,. Rto प्रवर्तन शैलेश तिवारी के अनुसार यात्रा सुगम और सुचारु रूप से चले इसके लिए rto विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है।