Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

आपदा के बाद एक्शन में रुद्रप्रयाग डीएम, कई किलोमीटर पैदल तय किया सफर, पीड़ितों से मिले

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी गढ़वाल जिलों में अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण भीषण प्राकृतिक आपदा आई है. आपदा के बाद से ही रुद्रप्रयाग जिले के डीएम प्रतीक जैन एक्शन में हैं. आपदा आने के बाद डीएम प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्र ताल जामण पहुंचे. यहां पहुंचने के लिए जिलाधिकारी को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे तहसील बसुकेदार के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम ताल जामण पहुंचे. गत दिवस की रात्रि में इस गांव में बादल फटने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. दोनों अधिकारियों ने बड़ेथ, डुंगर से पैदल चलकर क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग को पार करते हुए ताल जामण पहुंचकर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर हुये नुकसान का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय निवासियों से देर रात में उपजे हालातों की जानकारी ली गयी है.

Exit mobile version