प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने धामी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्यधाम का स्थलीय निरीक्षण किया है। बता दें कि राजधानी देहरादून के गुनियाल गांव में वीर शहीद सैनिकों की याद में प्रदेश का पांचवां धाम सैन्य धाम के रूप में बनाया जा रहा है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की मानें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना यानि सैन्य धाम आगामी दिसंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा।
बता दें कि सैन्य धाम में प्रदेश के 1734 परिवारों के आंगन की मिट्टी और 28 नदियों के पवित्र जल को अमर जवान ज्योति के नीचे स्थापित किया गया है इसके साथ ही बाबा हरभजन और बाबा जसवंत सिंह के मंदिर भी इस सैन्यधाम में बनाए गए हैं। बहरहाल, अब देखना ये भी होगा कि सैन्यधाम तयशुदा वक्त पर तैयार हो पाएगा या नहीं।