Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

बाढग्रस्त क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लिया जायजा, नुकसान का मिलेगा मुआवजा

लक्सर में बाढ़ के बाद पैदा हुई आपदा को लेकर मुख्यमंत्री सहित उत्तराखंड सरकार के कईं कैबिनेट मंत्री लक्सर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। इसी तर्ज को बरकरार रखते हुए गन्ना और पशुपालन मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे सौरभ बहुगुणा भी लक्सर क्षेत्र में विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहले सेठपुर सहित हुसैनपुर और मौहम्मदपुर बुजुर्ग के अलावा जैनपुर आदि गांवों का दौरा करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद क्षेत्र में इस तरह की आपदा का आना बेहद दुखद है और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कईं कैबिनेट मंत्री भी प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय दौरा कर चुके हैं और उनके द्वारा भी आज मौके पर निरीक्षण के जरिए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है जिसके बाद नुकसान के मुआवजे को लेकर उचित आँकलन करते हुए इसमें अग्रिम कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके ताकि आपदा पीड़ित किसान तबके को उचित मुआवजा प्रदान कर उसे आर्थिक रूप से सहूलियत प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसान हित में काम करने वाली सरकार है इस लिए किसानों को जल्द आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजे की दिशा में काम तेजी के साथ किया जा रहा है।

Exit mobile version