Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

देहरादून में स्कूल वाहनों के खिलाफ आरटीओ की कार्रवाई:

कुछ वक्त पहले rto देहरादून द्वारा स्कूल वाहनो का वेरिफिकेशन करवाया गया था, जिसमे स्कूल वाहनो में कमी पाए जाने पर वाहन चलाकों को उस कमी को दूर करने के लिए कहा गया था। हालांकि उस वक्त जिन वाहन चालकों ने rto की बात को अनसुना किया उन पर rto ने गाज गिराने का काम किया है लगभग 150 से ज़्यादा स्कूली वाहनो के चालान और 12 वाहन सीज़ किये गए हैँ, rto देहरादून के अनुसार 19-20 तारीख़ को स्कूल वाहनो का सेफ्टी ऑडिट भी करवाया जायेगा जिसमे कमी पायी जाने पर नियम अनुसार कार्यवाही देखने को मिलेगी

Exit mobile version