अब बच्चों को अपने कंधों पर भारी स्कूल के बस्ते का वजन नहीं सताएगा। इसको लेकर राज्य सरकार शीघ्र दिशा निर्देश जारी करेगी। वही धन सिंह रावत शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने को लेकर राज्य में संचालित विभिन्न बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी जिसमें निर्णय लिया गया है की नई शिक्षा नीति 2020 एवं भारत सरकार के दिशा निर्देश के क्रम में राज्य के सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ घटकर निर्धारित मानकों के अनुरूप रखा जाएगा। इसके लिए एससीईआरटी उत्तराखंड के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की निर्देश भी दे दिए गए हैं।