SDRF ने गंग नहर में चलाया रेस्क्यू आपरेशन सोलानी पुल पर चार दोस्त मना रहे थे जन्मदिन पार्टी दो दिन पूर्व गंगनर से पानी भरते समय फिसल था कुनाल का पैर कुनाल नामक युवक की गंगनहर में तलाश जारी रूडकी के सिविल कोतवाली इलाके का मामला
नहर में लापता युवक का नही लगा सुराग, SDRF ने गंग नहर में चलाया रेस्क्यू आपरेशन
