Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

बारिश से सिल्ट पेयजल सप्लाई ठप, फिल्टर प्लांट की सफाई

बारिश से सिल्ट पेयजल सप्लाई ठप, फिल्टर प्लांट की सफाई

हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर में पेयजल सप्लाई करने वाला फिल्टर प्लांट बंद हो गया हैं। दरअसल फिल्टर प्लांट में सिल्ट भर गई है। लिहाजा पेयजल व्यवस्था भी बाधित हुई है रोजाना हल्द्वानी शहर में पेयजल के लिए 37 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है।

जो की गौला नदी पर निर्भर है। भारी बारिश के बाद गौला नदी से पानी के साथ फिल्टर प्लांट में सिल्ट भी भर गया है लिहाजा फिल्टर प्लांट की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है की जेसीबी लगाकर फिल्टर प्लांट से सिल्ट साफ कराई जा रही है जल्द से जल्द शहर में पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं तब तक टैंकर व अन्य माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।

Exit mobile version