Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

देहरादून स्मार्ट सिटी का काम अधर में, कब तक पूरा होगा?

2015 में देश के 100 शहरों को स्मार्ट बनाने की योजना केंद्र सरकार ने बनायीं थी ,इन 100 शहरों की सूची में देहरादून का भी नाम था ,2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून को. स्मार्ट बनाने की नीव रख दी थी जिसका काम जुलाई 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन आलम यह है कि इस बीच तीन मुख्यमंत्री बदल गए लेकिन स्मार्ट सिटी का काम आज भी अधर में लटका हुआ है,सरकारी कागज़ों में तो स्मार्ट सिटी का कार्य नज़र आ जता है हालांकि प्रशासन अब तक इसे पूरा कर पाने में विफल साबित हुआ है | जिलाधिकारी सोनिका की मानें तो स्मार्ट सिटी के कार्य गतिमान हैँ और कुछ वक्त में पूरे कर लिए जाएंगे लेकिन सवाल वही है , आखिर कब तक

Exit mobile version