Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

यमुनोत्री, गंगोत्री में साल की दूसरी बर्फबारी, काश्तकार भी हुए खुश

उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल, मुखबा धराली, जानकीचट्टी आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश हो रही है। जिससे काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं। आपको बता दे कि लंबे समय से जनपद में बर्फबारी और बारिश नहीं हो रही थी और देर शाम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने से कहीं न कहीं फसलों के लिए यह बर्फबारी काफी लाभदायक मानी जा रही है। साथ ही निचले इलाकों में बारिश हो रही है। साथ ही मौसम विभाग ने जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की सम्भवनाएँ जताई हुई थी, जो सटीक साबित हुई वही पिछले लंबे समय से जनपद में बारिश और बर्फबारी न होने से सूखी ठंड पड़ रही थि। आज ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को सूखी ठंड से निजात मिलेगी।

Exit mobile version