Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

DM सोनिका ने किया चिकित्सालयों का निरीक्षण

जिलाधिकारी सोनिका ने आज जनपद के चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन, गांधी शताब्दी चिक्तियासालय, दून मेडिकल कॉलेज, सीएमआई, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, कनिष्क हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए डेंगू से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कोरोनेशन चिकित्सालय एवं गांधी शताब्दी के निरीक्षण के दौरान बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गांधी शताब्दी चिकित्सालय में डेंगू के बेड खाली थे, जिस पर जिलाधिकारी ने डेंगू से पीड़ित व्यक्तियों को गांधी शताब्दी भेजने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में डेंगू वार्ड का निरीक्षण करते हुए डेंगू पीड़ितों का हाल-चाल जाना तथा उनके तीमारदारों से भी चिकित्सालय में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है के संबंध में भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की सभी निजी चिकित्सालय में डेंगू वार्ड आरक्षित किए जाए तथा बेड की स्थिति की भी जानकारी सूचना पट्ट पर लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने दून मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए की ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड, पल्टलेट्स की जानकारी सहित नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए साथ ही ब्लड बैंक के बाहर स्थापित एलइडी बोर्ड पर स्थिति की जानकारी दी जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए निजी चिक्तसाल्योंं में डेंगू के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड आरक्षित किए जाएं इसके लिए निजी चिकित्सालय को पत्र प्रेषित करें।
उन्होंने निर्देश दिए की मरीज के साथ विशेष कर महिलाओं के बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय कोरोनेशन को निर्देश दिए की वार्ड में राउंड करे तथा 24 घंटे सैंपलिंग की जाए।
दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में काउंसलर बिठाने के भी निर्देश दिए। ब्लड बैंक में स्टाफ की डिटेल ड्यूटी समय मोबाइल नंबर सहित नोटिस बोर्ड पर चश्मा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
साथ ही चिक्तसाल्यों को यह भी निर्देश दिए कि मरीजों में पैनिक ना फैलाएं। जिलाधिकारी ने सीएमआई, कनिष्क हॉस्पिटल की लैब्स का भी निरीक्षण किया। इस दौरान लैब्स की रिपोर्ट भी देखी। साथ ही निर्देश दिए की प्लेटलेट्स रिर्पोट 10,हजार से कम आने पर दूसरी लैब्स से क्रॉस चेक करवा ली जाए।

https://youtu.be/OK4PMaQNQeo?si=e26M9Vt7kuJO8IDq

Exit mobile version