स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में जुटी सरकार, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की करेगी नियुक्ति
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के सभी दुरस्त क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पिछले दिनों इंटरव्यू के बाद 20 स्पेशलिस्ट डॉक्टर ऑन की नियुक्ति की गई है और उन्हें दस क्षेत्र में भेजा गया है। जल्द ही अन्य चिकित्सक भी मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सैलरी चार लाख निर्धारित की गई है।
इसके अलावा सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के लिए ₹6 लाख सैलरी भी तय की गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जल्द ही आने वाले दिनों में चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए अन्य चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी।