Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

जुलूस, रैली और शोभा यात्रा निकालने के लिए लेनी होगी एसएसपी की परमिशन

धार्मिक यात्रा, शोभायात्रा और रैली जुलूस की वजह से कई बार जाम की स्थिति देखने को मिलती है. जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब धार्मिक यात्राओं, शोभा यात्रा और जुलूस की अनुमति लेने के लिए अब लंबी प्रक्रिया से गुजरनी होगी. एसपी ट्रैफिक और सिटी के अलावा अब एसएसपी ऑफिस से भी अनुमति लेनी होगी. ऐसे में रिपोर्ट लगाने के बाद ही अनुमति मिल पाएगी. साथ ही पीक ऑवर में किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मुख्य मार्गों पर अनुमति भी नहीं दी जाएगी‌। इसकी जानकारी एसएसपी अजय सिंह ने दी। दरअसल सोमवार को एक धार्मिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। आयोजन करीब तीन घंटे बाद शुरू हुआ था और उसके समापन में रात के आठ बज गए. जिसके कारण शहर के कई मार्गों पर जाम की स्थिति देखने को मिली. आयोजन की अनुमति को चेक किया गया तो नगर कीर्तन निकालने के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे से 2.30 बजे के बीच की अनुमति दी गई थी, जिसका शपत्र पत्र भी आयोजकों ने दिया था, लेकिन आयोजकों ने शोभायात्रा शाम करीब 3 बजे शुरू की, जो आढ़त बाजार गुरुद्वारे तक रात 8 बजे पहुंची. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने यह निर्देश जारी किए हैं.

Exit mobile version