Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

भारतीय स्टेट बैंक ए टी एम लूट का खुलासा

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एसबीआइ की मुख्य ब्रांच में लगाए गए 11 लाख रुपये से भरे एटीएम को उखाड़कर फरार होने वाले अंतर राज्य गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी का एटीएम, तीन लाख बीस हजार रुपये, स्कार्पियो, दो लोहे की छीनी, हथौड़ा, दो तंमचा 315 व 12 बोर, जिन्दा कारतूस व एक ब्लैक स्प्रे का डिब्बा आदि बरामद की है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार देर शाम को कोतवाली काशीपुर से पर्दाफाश करते हुए बताया कि एसबीआइ मुख्य ब्रांच के मुख्य प्रबंधक ने तहरीर देकर बताया था कि 19 दिसंबर की रात को रामनगर रोड स्थित मुख्य ब्रांच में लगाए गए 11 लाख 13 हजार 500 रुपये से भरे एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए थे। जिस पर मुकदमा दर्ज करके टीम का गठन करके जांच शुरू की गई। इस दौरान बार्डर प्रतापपुर, सूर्या, पैगा, लोहिया पुल तथा स्वार बार्डर को नाकाबंदी कराकर चैकिंग की गई। कंट्रोल रूम द्वारा घटना स्थल और उसके आस-पास के सभी सी सी टी वी कैमरों को चैक किया गया। जिसमेें कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद स्कार्पियों बिना नम्बर की से चामुण्डा काम्पलेक्स स्थित एसबीआइ एटीएम में आये और उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर एटीएम का शटर तोड़कर उसके अन्दर घुसे। स्कार्पियों गाड़ी में एटीएम को बांधकर मशीन को उखाड़ कर स्कार्पियों गाड़ी में रखकर ले गए। उक्त स्कार्पियो सूर्या चौकी को पार करते हुए कैमरे में देखा गया। बताया कि सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन, सर्विलास टीम, थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर अलग-अलग राज्यों में दबिश एंव सुरागरसी के लिए जांच शुरू की। टैक्नीकल पुलिस टीम को घटना स्थल के आस-पास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को अवलोकन किया। सर्विलास टीम को अन्य राज्याें में एटीएम चोरी की घटनाओं को गहनता से विशलेषण किया। सफेद स्कार्पियो कार जो मुरादाबाद की तरफ को जाती दिखाई दी। उक्त गाड़ी आगे-आगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पीछा करने पर जनपद बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के ग्राम कैराना के बाद यमुना नदी के पुल से पार होकर ग्राम बोंडा गांव तीतरवाड़ा, बुच्चा खेड़ी होते हुए नगला की ओर दिखाई दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपियो को मंगलवार को थाना कुण्डा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एटीएम चोरी मामले में यूपी के सहारनपुर थाना सरसावा के ग्राम समसपुर कलां निवासी 28 वर्षीय नाजिम पुत्र कदीर, सहारनपुर के थाना गंगोह के गांन बेगीनाजर निवासी 35 वर्षीय तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान पुत्र आशिक अली और सहारनपुर के पुलिस चौकी दौलतपुर थाना गंगोह के ग्राम शाहपुर निवासी शमशुद्दीन उर्फ शम्शु पुत्र मोहम्मद हसन को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है व गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है

Exit mobile version