Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

टाइगर की खाल व हड्डी के साथ तीन शातिर वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार


एंकर उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे अभियानों में से एक महत्वपूर्ण, राज्य में बढ़ते वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी टीमों को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में सीओ एसटीएफ सुमित ग़ण्डे के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टाडा) की संयुक्त टीम द्वारा 03 शातिर वन्यजीव तस्करों को बाजपुर से गिरफ्तार किया गया।उनके कब्जे से 02 टाइगर (बाघ) की खाल व करीब 35 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिए थे।
वही एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया की इस टाइगर की खाल और हड्डी को वह काशीपुर से लाए थे और जिस वहा बेचने के लिए रुद्रपुर ले जा रहे थे। यह तीनों कुख्यात वन्य जीव तस्कर है। जो की काफी समय से उत्तराखंड वह सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में काम कर रहे थे। इस गैंग से संबंधित सात सदस्यों को पहले भी टाइगर की खाल के साथ गिरफ्तार गया था।

https://youtu.be/tdctCKfUas4?si=xxwyrd9T6hNWg0uy

Exit mobile version