Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

STF उत्तराखंड के हत्थे चढ़ा नकली आर्मी अफसर, आरोपी की बात सुनकर हो जायेंगे हैरान !

आर्मी अफसर बनकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर युवकों से ठगी करने वाला शातिर आरोपी प्रमोद कुमार को एसटीएफ ने कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के चन्दमणि रोड से गिरप्तार किया।फर्जी आर्मी अफसर बनकर इस ठग द्वारा अब तक कई नवयुवकों के साथ कई लाखों रूपये की धोखाधड़ी की है।साथ ही आर्मी में चालक के पद पर भर्ती करने का एक एडमिट कार्ड भी दिया और बाद में फर्जी मेरिट लिस्ट दिखाकर सलेक्शन होना बताया गया था।जिस पर जब युवक मिलिट्री हास्पिटल देहरादून देहरादून पँहुचा तो पाया की वह मेरीट लिस्ट जाली थी।उस मेरीट लिस्ट मे प्रमोद कुमार ने एडिट कर उसका नाम डाला था।जिस सम्बन्ध मे परवेज निवासी पटेलनगर दवारा थाना पटेल नगर मे प्रमोद कुमार उर्फ वासु व अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

Exit mobile version