Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

पॉलीटेक्निक मामले में सरकार सख्त, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने रिपोर्ट की तलब

पॉलीटेक्निक मामले में सरकार सख्त, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने रिपोर्ट की तलब

उत्तरकाशी जिले के पिपली में राजकीय पॉलीटेक्निक मामले में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने रिपोर्ट तलब की है। पॉलीटेक्निक संस्थान के लिए कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को 2015 और 2018 में दो किस्तों में जारी तीन करोड़ की राशि खर्च करने के बाद भी आठ वर्षों में जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है।

 

प्रकरण से नाराज मंत्री ने कहा, जल्द ही इस संबंध में विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्था की बैठक बुलाई जाएगी। प्रस्तावित योजनाओं पर काम शुरू न करने पर यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version