कचहरी स्तिथ शहीद स्मारक में आहूत हुई है बैठक में आंदोलन को समर्थन दे रहे 50 संगठन के प्रतिनिधि रहे मौजूद इस दौरान आंदोलन और आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनाई गई रणनीति 15 जनवरी को बागेश्वर स्थाई निवास प्रमाण पत्र की प्रतिया सरयू नदी में विसर्जन करेंगे- मोहित डिमरी, संयोजक 28 जनवरी को हल्द्वानी में विशाल महारैली का आयोजन कर मूल निवास, भू-कानून की मांग की जाएगी- मोहित डिमरी, संयोजक उत्तराखंड आंदोलन के दौरान जितने भी महान विभूतियों ने अपनी शहादत दी है, समन्वय समिति उनके गांव की मिट्टी लाकर देहरादून शहीद स्मारक पर अपनी मांगों को पूरा करने का संकल्प लगी और जब मांगे पूरी हो जाएगी उसके बाद उस कलश को हरिद्वार नदी में प्रभावित किया जाएगा।