Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

साहिब जादों की याद में बाल दिवस का शेर गढ़ गुरुद्वारे में हुआ आयोजन।

अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिख साहिबजादों की याद में बाल दिवस मनाते हुए माजरी गांव के शेरगढ़ जाखन में पाठ और अरदास और कीर्तन का आयोजन किया गया। रविदास गुरुद्वारा शेरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और भाजपा नेताओं के साथ सिख समुदाय के लोगों ने भाग लिया। सिख समुदाय के लोग आज के दिन को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिब जादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को और उनके बलिदान को याद करते हुए गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, और क्षेत्र में नगर कीर्तन का आयोजन करते हैं जिसमे सिख समुदाय के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2022 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिब जादों के बलिदान को बाल बलिदान दिवस के रूप में घोषित करने पर भी सिख समुदाय ने पीएम का आभार जताया और कहा कि साहिब जादों की याद हमेशा बनी रहेगी।

Exit mobile version