Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

टिहरी में नए साल पर हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अलर्ट

31st और न्यू ईयर को लेकर टिहरी जनपद की पुलिस प्रशासन ने ड्रिंकिंग ड्राइव और हुड़दंगियों पर लगाम कसने को लेकर टिहरी जनपद के मुख्य पर्यटक स्थल धनोल्टी,कानाताल,केम्पटी मुनीकीरेती,तपोवन क्षेत्र में पुलिस को मुस्ताते से निगरानी बनाने के निर्देश टिहरी एसएसपी के द्वारा दिए गए हैं। एसएसपी ने जगह-जगह पुलिस टीमों को 40 एल्कोहल मीटर के साथ तैनात करने हेतु अधिनस्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 31 दिसंबर और नये वर्ष आगमन पर जिले में शांति बनाये रखने हेतु पर्यटक स्थलों पर पुलिस टीमों को तैनात किया जा रहा है। मुनिकीरेती क्षेत्र को नटराज चौक से चंद्रभागा और तपोवन को 4 सेक्टरों में बांटा गया है, प्रत्येक सेक्टर के लिये एक सब इंस्पेक्टर की निगरानी में पुलिस टीम तैनात रहेगी। बताया धनोल्टी, कैम्पटी, काणताल, कोटी कॉलोनी सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर पुलिस टीम एल्कोहल मीटर के साथ तैनात की जाऐगी, सुरकंडा, कुंजापुरी चंद्रशेवर मंदिर में भी पुलिस टीम को तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं। 31 दिसंबर को रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी, जिसके तहत 10 हजार रुपये के चालन का प्रावधान भी है। एसएसपी ने बताया कि बर्फबारी का सीजन देखते हुये दिसंबर माह के अंत से 15 मार्च तक धनोल्टी क्षेत्र में एसडीआरफ की टीम स्नो चेन और अन्य उपकरणों के साथ तैनात की जा रही है, ताकि बर्फबारी के दौरान सड़क पर वाहन फंसने पर स्नो चेन की मद्द से निकाला जा सके।

Exit mobile version