Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

इंडिया गठबंधन ने दिया कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन


इंडिया गठबंधन और सिविल सोसाइटी के प्रतिमंडल ने बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात की । मुलाकात में कानून व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का ज्ञापन दिया गया।  राज्य की मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से इंडिया एलाइंस एवं सिविल सोसाइटी के संयोजक शीशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन एवं सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था को ले कर सवाल उठाया कि पुलिस प्रशासन पक्षपात से काम कर रहा हैं। अंकित भंडारी का प्रकरण को प्रमुखता से उठाने वाले आशुतोष नेगी को गिरफ्तार करना; हल्द्वानी में अराजक तत्वों द्वारा अल्पसंख्यक लोगों की दुकानों को ज़बरन बंद कराना एव क़ानूनी प्रक्रिया की धज्जिया उड़ा कर मनमाने तरीकों से लोगों को बेदखल करना और भय का माहौल बनाकर हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र और उसके आसपास घरों में घुस कर लोगों की सम्पतियों पर तोड़ फोड़ करने और महिलाओं और बच्चों के साथ मार पीट करने की खबरों और इस प्रकार की अन्य घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताया हैं।

Exit mobile version