रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारो के मोबाइल फोन और रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। वही भर्ती मरीजों के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर चोरी करने का आरोप लगाया है। सीएमएस ने पूरे प्रकरण की जांच का आश्वासन दिया है।
दरअसल पूरा मामला रुड़की के सरकारी अस्पताल का है जहां में रात के समय वार्ड से मरीजों के तीमारदारों के मोबाइल फ़ोन और रुपए अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि शनिवार की देर रात्रि वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के सोने के बाद मोबाइल फ़ोन और पर्स चुरा लिए गए थे। अस्पताल के सीएमएस डा संजय कंसल का कहना है कि उनके पास अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां कई बार चोरी हो चुकी है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अस्पताल में किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं होती साथ ही सीमित स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए होता है। इस मामले में पुलिस को ध्यान देना चाहिए जिससे असामाजिक तत्व अस्पताल में प्रवेश न कर सके।