Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

देखिए सरकारी स्कूलों के हाल छात्र छात्राएं पढ़ाई के नाम पर हो रहे बेहाल

सरकार भले ही शिक्षा के क्षेत्र को लेकर कितने ही वादे कर रही हो या शिक्षा का स्तर बढ़ाने को लेकर कितने ही दाबे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है कुछ ऐसे भी सरकारी प्राथमिक विद्यालय है जंहा बच्चो को पढ़ाना तो दूर बल्कि छोटे छोटे छात्र छात्राओं से स्कूल में साफ सफाई कराई जाती है कुछ ऐसा ही नजारा जसपुर के निवारमुंडी राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है। ये जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय निवारमुंडी की है जंहा विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में पड़ने वाले छोटे छोटे बच्चो से स्कूल में साफ सफाई और टॉयलेट की सफाई कराई जा रही थी निरीक्षण पर मौके पर पॅहुचे उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने प्रधानाचार्य की जमकर फटकार लगाई ओर कार्यवाही करने की बात कही जिसके बाद प्रधानाचार्य उपजिलाधिकारी जसपुर की बातों का जबाब भी नही दे सके तस्वीरों से आंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार कितना काम कर रही है। आपको बता दे उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर ओर राजकीय प्राथमिक विद्यालय निवारमुंडी का निरीक्षण किया गया जंहा दोनों ही विद्यालयों में कई खामियां पाई गई उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि यंहा विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा बाच्चो से बाथरूम साफ कराया जा रहा है जो सफाई कर्मी जैसा लग रहा था और ये बहुत दुःखद बात है कि बच्चों से ऐसे काम कराना शोभनीय नही है और बहुत छोटे बच्चों से नलका चलवाया जा रहा था जिसमे जबाब तलब किया जाएगा और उच्च शिक्षा अधिकारी को लिखा जाएगा कि बच्चो से पढ़ाई के अतिरिक्त काम ना कराए जाए जो उनके मानसिक स्वास्थ्य या उनके ऊपर किसी तरह का असर डाले वंही भगवंतपुर स्कूल में बताया गया था कि प्रधानाचार्य सी आर सी गए है लेकिन उसका कोई प्रमाण नही दिया गया और एक अध्यापक स्कूल टाइम पर गायब मीले तो उनके अटेंडेंस रजिस्टर में लिखा गया है और उनकी अपसेंट भेजी जाएगी और शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।

Exit mobile version