नया साल जहाँ कई लोगों के लिए खुशियां लेकर आता है वहीँ देहरादून के मार्गो पर इ रिक्शा चलाने वालों के लियर यह नया साल चुनौतीपूर्ण हो सकता है, Rto की बैठक में कई मुख्य मार्गो पर इ रिक्शा संचालन पर प्रतिबन्ध लगाने की बात की गयी है | Rto प्रवर्तन शैलेश तिवारी के मुताबित मुख्य मार्गो पर चलते इ रिक्शा अपनी धीमी रफ़्तार के चलते अक्सर जाम का कारण बनते हैँ जिस वजह से कई मार्गो पर इनपर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगाने का निर्णय लिया गया है.