Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

स्वास्थ विभाग में निकलेंगी बम्पर भर्तियां, राज्य मंत्री का दावा

हल्द्वानी पहुंचे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि अब प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत हो रही है जिसके लिए बंपर भर्ती आने वाली हैं। राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हर क्षेत्र में खाली पदों को भर रही है, सुरेश भट्ट ने बताया कि 1376 नर्सिंग अधिकारियों के चयन के बाद लगभग नर्सिंग अधिकारियों के 1500 पदों पर और भर्ती होनी है। साथ ही ढाई हजार वार्ड बॉय के पद भी भरे जाने हैं। इसी प्रकार 400 पदों पर एएनएम की भर्ती सरकार करने जा रही है। डॉक्टरों के खाली पदों को भरने के लिए सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। उत्तराखंड में डॉक्टर अब 65 वर्ष की आयु तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के आखरी व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।

Exit mobile version