Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कोटद्वार में बाघ की दहशत , महिला को बनाया निवाला

कोटद्वार..कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे नैनीडांडा विकासखंड में एक दर्जन से अधिक गांवों में बाघ की दहशत से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वन विभाग की दो टीम बैड़हाट छोटा से लेकर हल्दूखाल तक पेट्रोलिंग कर रही हैं. मंगलवार रात से लेकर बुधवार देर शाम तक कहीं भी बाघ की मूवमेंट नहीं दिखी है.
बाघ की मूवमेंट को देखते हुए जिलाधिकारी पौडी डॉ. आशीष चौहान ने बैड़हाट छोटा से लेकर हल्दूखाल तक के स्कूलों का अवकाश दो दिन और यानि शुक्रवार तक और बढ़ा दिया है.गौरतलब है कि नैनीडांडा ब्लॉक के हल्दूखाल क्षेत्र के पास गुणिया गांव में पिछले मंगलवार को यहां बिगारी देवी नाम की महिला को बाघ नें अपना निवाला बना दिया था, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का मौहाल है.

Exit mobile version