मसूरी घूमने आए व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
आज दिनांक 21.08.2023 को थाना मसूरी जनपद देहरादून पर सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी से एक डेथ मैमों प्राप्त हुआ जिसके अनुसार मृतक श्रीधर मनवटकर पुत्र स्व0 पुडलीक नि0 वसी वेस्ट 100 रोड़ पायल पार्क जी-4 ग्राउन्ड फ्लोर वसोई मुंबई उम्र -71 वर्ष को उनके परिजनों द्वारा मृत अवस्था में सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी में दाखिल किया गया है। इस सूचना पर थाना से अपर उपनिरीक्षक श्री बुद्धि प्रकाश को मय पुलिस बल के पंचायतनामा सम्बन्धित कार्यवाही हेतु सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भेजा गया।
जानकारी करने पर मृतक की पत्नी व अन्य रिश्तेदारों द्वारा बताया गया कि हम लोग मुंबई से मसूरी घूमने आये हैं तथा दिनांक 20.08.2023को मसूरी आये थे। होटल ट्यूलिप इन माल रोड़ मसूरी में ठहरे थे। आज सुबह कैम्पटी फॉल गये थे वहा से वापस आने के पश्चात अपने होटल ट्यूलिप इन में आये जहां पर श्रीधर मनवटकर को सांस लेने में परेशानी हुई तो इन्हे हास्पिटल लाये जहां पर डाक्टरों द्वारा इन्हे मृत घोषित कर दिया गया ।मृतक की पत्नी ने बताया गया कि मृतक पूर्व से हार्ट पैशेंट था जिन्हे पूर्व में भी एक बार माईनर हार्ट अटैक आ चुका है। जिसकी दवाईयां चल रही थी। मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।