Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

शहर में नहीं है पेट्रोल का संकट, अफवाहों से बचे


आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने शहर वासियों को जागरुक करते हुए कहा है कि मंगलवार दोपहर के बाद से शहरभर के पैट्रोल पंप पर डीजल पैट्रोल का कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा है वाहन चालकों द्वारा हिट एंड रन कानून के में हड़ताल से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बाधित हुई थी। जिस कारण शहर के कुछ पेट्रोल पंप पर ईंधन की कमी आ गई थी। परंतु अब सरकार द्वारा वाहन चालकों से हिट एंड रन के नए कानून को लागू करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। सरकार द्वारा अब वाहन चालकों से इस कानून के संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं। फिलहाल वाहन चालकों ने हड़ताल बंद कर दी है। आरटीओ ने कहा है कि यातायात व्यवस्था अब पूरी तरह से पूर्व की तरह सुचारू हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी तरह की अफवाह से परहेज करें। क्योंकि बुधवार से यातायात पूरी तरह से सुचारू रूप से शुरू हो गई है इसलिए किसी भी पेट्रोल पंप पर अब ईंधन की कोई कमी नहीं है।

Exit mobile version