ओवर स्पीडिंग और रेश ड्राइविंग को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, विभाग द्वारा इसको एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों को ब्लैक लिस्ट कर वाहन चालक का लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा रहा है, इसी क्रम में परिवहन विभाग ने देहरादून हरिद्वार मार्ग पर ओवर स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ चलानी कार्यवाही है, इस दौरान परिवहन विभाग ने स्पीड राडार गन की मदद से करीब 76 वाहनों के चालान किए गए, इसी क्रम में आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया है की लंबे समय से देहरादून हरिद्वार हाईवे पर ओवर स्पीडिंग की शिकायतें मिल रही थी जिसको अमल में लाते हुए, परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यवाही की गई है, वहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 50 फ़ीसदी सड़क हादसे ऐसे हैं जिनके कारण सिर्फ ओवर स्पीडिंग है, ऐसे मे ओवर स्पीडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।