Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का धामी सरकार को समर्थन,

राजधानी देहरादून के मुख्यमंत्री आवास में यूसीसी की ड्राफ्टिंग कमेटी ने यू.सी.सी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए बनाए गए ड्राफ्ट को अब सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है। वहीं यूसीसी के धरातल पर उतारे जाने की तैयारी को देखते हुए मुस्लिम समुदाय भी समर्थन जताते हुए नज़र आ रहा है। इस बात को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि अभी तक की बातों के अनुसार माना जा रहा है कि इस ड्राफ्ट में सभी धर्मों की प्रथाओं के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है लेकिन विवाह करने के बाद सभी को अपने विवाह का पंजीकरण कराना होगा और मुस्लिम समुदाय में भी कोई किसी को घर में तलाक नहीं दे सकेगा उसके लिए बतौर कानूनी प्रक्रिया का निर्वाहन करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इस ड्राफ्ट के जरिए बहन- बेटियों को और संरक्षण मिलेगा और बहुविवाह प्रथा पर भी रोक लगेगी।

Exit mobile version