उत्तराखंड राज्य भले ही देश का पहला राज्य बनेगा जहां यूसीसी कानून बन रहा हो और उसे लागू करने की बात सरकार करती हो … लेकिन साथ ही इस कानून को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। जिसमे विपक्षी दल सत्ताधारी दल पर जुबानी हमला बोल रहे है । यूसीसी को लेकर राज्य सरकार जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है । ओर सरकार के इस निर्णय को लेकर सरकार के मंत्री और विधायक सरकार के मुखिया की तारीफ भी कर रहे है .. जिन्होंने अपने किए वायदे को पूरा करने का काम किया है ।
विपक्षी दल कांग्रेस लगातार इस विषय पर सत्ताधारी दल के खिलाफ जुबानी हमला बोल रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता की माने तो यह विषय केंद्र से जुड़ा हुआ है .. अगर राज्य इसे लागू करता भी है तो केंद्र का हस्तक्षेप इसमें रहेगा । कांग्रेस प्रवक्ता की माने तो राज्य सरकार लोकसभा चुनाव में लाभ उठाने के लिए इस कानून का सहारा लेना चाहती है ।