आज सदन में वक्तव्य देंगे CM पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन UCC लाने वाला पहला राज्य है उत्तराखंड धामी ने किया अपने संकल्प का वादा पूरा सदन में आज पास हो सकता है UCC विधेयक सबके लिए एक कानून का विधेयक बनेगा नज़ीर कई अन्य राज्य लाने वाले हैं उत्तराखंड की तर्ज़ पर UCC विधेयक उत्तराखंड से देश को जाएगा बड़ा सन्देश।